Uncategorized

दहेज उत्पीडऩ मामले में छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा

लक्सर।
निहंदपुर सुठारी गांव निवासी एक महिला ने पुलिस से शिकायत कर अपने ससुरालियों पर कम दहेज लाने की बात कह कर उसे प्रताडित करने तथा दहेज की मांग पूरी ना करने पर उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीडित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित छह सुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के निहंदपुर सुठारी गांव निवासी गुलफाना ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर बताया था कि उसका निकाह पांच साल पहले पथरी थाना क्षेत्र के दौडबसी गांव निवासी सलमान के साथ हुआ था। उस समय उसके परिवार के लोगों ने अपने सामथ्र्य के अनुसार उपहार स्वरूप दान दहेज भी दिया था। किंतु एक महीने बाद ही उसके ससुरालियों ने उस पर कम दहेज लाने का ताना मारना शुरू कर दिया था। इसी बीच उसने एक साल बाद एक बेटी को भी जन्म दिया। आरोप है कि इसके बाद ससुरालियों ने और ज्यादा प्रताडित करना शुरू कर दिया। कहना था कि हमें लडका चाहिए था और तुझे लडकी पैदा हुई है। विगत दो जुलाई को उसके पति सलमान ने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर उससे रिश्ता भी खत्म कर लिया। आरोप है कि इसके बाद उसने अपने पति को समझाने की कोशिश की तो उसके पति ने कहा कि तू हलाला कर ले। उसके बाद में तुझे अपना लूंगा। आरोप है कि इसके बाद उसके पति ने अपने छोटे भाई फरमान के साथ हलाला के नाम पर उसका निकाह करा दिया। आरोप है कि अब उसका देवर फरमान उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा है। जबकि उसका व फरमान का कोई मतलब वास्ता नही है।

विवाहिता ने आरोप लगाया कि विगत तीन जुलाई को उसके ससुरालियों ने उसे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया था। उसके बाद वह दौडबसी से किसी तरह अपनी बेटी के साथ अपने मायके पहुंची। लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पीडिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी थी। अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर विवाहिता के पति सलमान, देवर फरमान के अलावा गुलिस्ता, आरिफ, सदाकत, सावेद निवासी दौडबसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *