Skip to content
– आरोपी रिक्शा चालक गिरफ्तार
हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र के रोड$ी बेलवाला में एक रिक्शा चालक व फक्कड$ के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। चालक ने फक्कड$ पर पत्थर से हमला कर दिया। जिससे वह लहुलूहान हो गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर गंभीर घायल फक्कड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गैर इरादत्तन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गिरफ्तार कर लिया। मृतक की शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि रोड$ी बेलवाला में सीसीआर के पास फक्कड व रिक्शा चालक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। रिक्शा चालक ने पत्थर से फक्कड के सिर पर हमला कर दिया। हमले के बाद वह सडक किनारे गिर पड$ा। आसपास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। रात्रि अधिकारी के तौर पर ड्यूटी पर तैनात खडखड$ी चौकी प्रभारी खेमेंद्र सिंह गंगवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को जिला अस्पताल में भेजा। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र करीब 52 वर्षीय थी। रोड$ी बेलवाला पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीन रावत की तरफ से आरोपी रिक्शा चालक नरेश निवासी ग्राम फुलवारी शरीफ जिला पटना बिहार (हाल झुग्गी झोपड$ी रोड$ी बेलवाला) के खिलाफ गैर इरादत्तन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।