Uncategorized

स्वप्निल पॉड टैक्सी योजना के तहत 24 पेड काटना दुर्भाग्यपूर्ण : यूबीसीएस

हरिद्वार।
स्वप्निल योजना के अंतर्गत 2 किलोमीटर के दायरे में  24 पेड  योजना के अंतर्गत काटने के प्रस्ताव के खिलाफ उदय भारत सिविल सोसायटी ने एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट से मांग की कि स्वप्निल योजना के अंतर्गत नए पेड लगाए जाने की योजना को भी शामिल किया जाए। और उन पेडो को विकसित करने की जिम्मेदारी भी तय की जाए और परियोजना को इस तरह प्लान किया जाए कि पेडो को काटने की जरूरत ही ना पडे।
उदय भारत सिविल सोसायटी के पदाधिकारियों ने कहा कि उदय भारत सिविल सोसाइटी स्वप्निल योजना के विरोध में नहीं है परंतु पूरे विश्व में हो रही ग्लोबल वार्मिंग, पेड के अंधाधुंध कटान के चलते मानसून परिवर्तन से एक भयावह स्थिति उत्पन्न हो रही है। आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से त्रस्त है पूरा प्रदेश आज भूस्खलन की जद में है जोशीमठ, मसूरी, नैनीताल, कर्णप्रयाग में हो रहा भूस्खलन इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उदय भारत सोसायटी विकास विरोधी नहीं है परंतु विकास के नाम पर विनाश को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
स्वप्निल योजना पॉड टैक्सी को 4 कार करिडोर में विभाजित किया है। जिसमें पहले करिडोर में सबसे अधिक पेड सिटी अस्पताल से देश रक्षक करिडोर के बीच 14 पेड को काटे जाने का प्रस्ताव है पूरे प्रस्ताव में कहीं भी पेड लगाने का प्रस्ताव नहीं है जो कि गलत है। भविष्य में हरिद्वार में तीन बडी योजनाएं प्रस्तावित है जिसमें भारी संख्या में पेड काटे जाएंगे जो कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हानिकारक है। योजनाओ को इस तरह तैयार करना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में संस्था के फाउंडर मेंबर अनिल सती, ओपी मिश्रा, एडवोकेट कुलदीप खंडेलवाल, मयंक गुप्ता, संजू नारंग, पवन कुमार धीमान और धीरज पीटर मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *