Uncategorized

पथ प्रकाश निर्माण भ्रष्टाचार प्रकरण में सूचना आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

हरिद्वार।
नमामि गंगे कार्यक्रम तहत जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हर की पौडी हरिद्वार के सौंदर्यकारण योजना में फैंसी घूमने वाली मटका युक्त लाइटें लगाई गई। पथ प्रकाश  के लाइटों  का 3 वर्ष बाद सूचना आयोग द्वारा सख्त करवाही कराने से नगर आयुक्त ने संचारण प्रारंभ कराया। सूचना आयुक्त ने 11 दिसंबर 2024 को लोक प्राधिकारी नगर आयुक्त को 200रुपए क्षतिपूर्ति आरोपित करने का नोटिस जारी किया था।
नगर आयुक्त ने 12 सितंबर 2024 को सूचना आयुक्त समझ नाई घाट सुभाष घाट गऊ घाट पर 2,4,00 हजार से 15 नए विद्युत पोल
लगाने का लिखित अवशासन दिया था। लिखित दिए गए आश्वासन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नगर आयुक्त ने आदेश संख्या 142 / 25 नवंबर 2024 द्वारा सुभाष घाट गऊ घाट पर पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए  नोडल अधिकारी सहित 3 सदस्यीय समिति का गठन करा दिया था। गठित 3 सदस्यीय समिति अधिकारी अभियंता नगर निगम लोक निर्माण विभाग पावर कारपोरेशन ने स्थलीय जांच परीक्षा कर 15 विद्युत
खंभों को लगाने की योजना  को पलीता लगाते हुए पुराने लगे मटका युक्त विद्युत पोलो की भूमिगत पथ प्रकाश विद्युत संयोजन का कार्य कराते हुए पथ प्रकाश की  व्यवस्था प्रारंभ कराने का सुझाव लिखित में नगर आयुक्त को निरीक्षण आख्या 28 नवंबर 2024द्वारा प्रस्तुत कराया था।
गठित 3 सदस्यीय समिति के सुझाव पर नगर आयुक्त ने कार्यादेश संख्या 262 / 18 दिस.2024 द्वारा मैंव गोरक्ष ट्रेड एंड सर्विसस प्रो व भारत शर्मा निवासी डाट मंडी ज्वालापुर हरिद्वार को 2, 5लाख रुपयों से सुभाष घाट प्लेटफार्म पर लगे 150पोलो की लाइटों के केवल व अन्य मरम्मत द्वारा सुचारु कराने का जारी किया था। जिसकी लिखित आख्या सूचना आयुक्त को सहायक नगर आयुक्त ने पत्र संख्या 1947 / 30 दिस. 2024 द्वारा प्रस्तुत कराई थी ।
विरोध भाषी अनुपालन आख्या प्रस्तुत कराने के खिलाफ सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने  30 दिस. 2024 को सख्त निर्देश लोक प्राधिकारी  मुखिया नगर आयुक्त नगर निगम को दिया है कि अपीलकर्ता रमेश चंद्र शर्मा द्वारा मांगी गई 2, 00 रुपया क्षतिपूर्ति पर अपना स्पष्टीकरण सुनवाई तिथि 16 जन. 2025 को आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें। सूचना आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त महेंद्र सिंह यादव को सख्त आदेश दिया है कि उनके द्वारा सुभाष घाट नाई घाट क्षेत्र में लगे 150 विद्युत पोलो पर लगी पथ प्रकाश की लाइटों का संचालन सुचारु रुप से कराकर उनका सत्यापन  अपीलकर्ता रमेश चंद शर्मा जो सुभाष घाट निवासी हैं उनकी उपस्थिति में पथ प्रकाश व्यवस्था सुचारु किए जाने संबंधी प्रणाम आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *