हरिद्वार।
नगर युवा इंटक के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने मोनिक धवन महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और कहां अवैध रूप से बने राशन कार्डो का सत्यापन किया जाए जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम पर भी राशन कार्ड धारक राशन उठा रहे हैं और उसकी सूचना राशन डिपो की दुकान पर नहीं दी जाती है और उनका नाम नहीं कटवाया जाता है वैसे ही जिन लड़के लड़कियों की शादी हो चुकी है जो शहर से बाहर रह रहे हैं जिन लड़कियों की शादी हो चुकी है उनके नाम राशन डिपो की दुकान से कटे नहीं है उनके नाम पर दो जगह से राशन उठाए जाते हैं जो एक गंभीर समस्या है उनका नाम भी राशन लिस्ट से कटवाए नहीं जाता है जो जेल काट रहे हैं उन लोगों के नाम पर भी राशन उठाया जाता है जो जायज नहीं है राशन डीलर जेल में बंद कैदियों के नाम राशन सरकार सरकार से उठा रहे हैं वह राशन आखिर जा कहां रहा है इसका भी सत्यापन होना चाहिए जिनकी आए 5 लाख से ज्यादा है सालाना और जो नौकरी और व्यापार कर रहे हैं उनके नाम भी राशन कार्ड बनाए हुए हैं उनके राशन कार्ड निरस्त होने चाहिए सफेद कार्ड धारक जिनकी आए अधिक है किंतु उन्होंने भी सफेद राशन कार्ड बना रखा है जिसकी उन्हें कोई आवश्यकता नहीं है जिससे गरीब लोगों का हक मारा जाता है भाजपा सरकार को सत्यापन कराकर दूध का दूध पानी का पानी करना चाहिए जिससे गरीब जनता को उसका हक मिल सके और राशन कोटा जो काम पड़ जाता है जिसकी वजह से राशन कार्ड नहीं बन पाता है उसे काम में तेजी आएगी वैसे तो सरकार स्मार्ट कार्ड राशन के लिए बना रही है पर उसकी धीमी स्पीड के कारण आज तक 50% लोगों के स्मार्ट का राशन कार्ड बन नहीं पाए हैं यह एक गंभीर मुद्दा है वैसे तो भाजपा सरकार एक कार्ड एक राशन कार्ड की बात करती है पर यह जमीनी लेवल पर नजर नहीं आ रहा है आम आदमी से वंचित नजर आ रहा है मौके पर मंजू रानी लक्ष्मी मिश्रा पूजा अरोरा से फैयाज अली विनोद अमन आकाश महेंद्र गुप्ता विनोद भारद्वाज आदि मौजूद थे