पथरी।
क्षेत्र के बहादुरपुर जट गांव के तालाब में झोटा बुग्गी गिरने से भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है सुबह करीब 6:0 बजे करण सिंह सैनी अपनी झोटा बुग्गी लेकर खेत में जा रहा था जिसमें खाद के कट्टे भरे हुए थे सामने से घोड़ा बग्गी आ गई। जिसे देखकर झोठे ने अपना संतुलन को दिया और तालाब में कूद गया। बग्गी सवार करण सिंह ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा ली। ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, धर्मेंद्र चौहान, स्वामी राधे ने बताया जेसीबी लगाकर झोटा बुग्गी को बाहर निकलवाया गया। इस प्रकार की दुर्घटना फिर ना हो इसके जिए तालाब के किनारे पैङ्क्षचग कार्य और पिलर बनाकर लगाए जाएंगे।