उत्तराखंड हरिद्वार

अतिक्रमण विरुद्ध अभियान या बदले की भावना से तुड़वाया मकान

हरिद्वार।

ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर में सोमवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है जिला पंचायत की ओर से पूर्व में भी नोटिस दिए जाने की बात कही जा रही है। वही पीड़ित पक्ष की ओर से बताया जा रहा है कि यह बदले की भावना से पूर्व विधायक यतीश्वरानंद द्वारा कराई गई कार्यवाही है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि प्रशासन के बुलडोजर जब घर ढहाने आए तो उनके परिवार को खाने पीने का सामान भी नहीं निकालने दिया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बरता दिखाते हुए महिलाओं और बच्चों पर भी लाठी से वार किया गया। वही सोशल मीडिया में भी कई वीडियो लगातार वायरल हो रही है। जिसमें पुलिस द्वारा महिलाओं को धक्का दिया जा रहा है। स्वयं श्यामपुर थाने के थाना प्रभारी द्वारा एक महिला को लाठी से धकेला गया। जबकि मौके पर वीडियो में दिखाया कि बाद में महिला पुलिस भी मौजूद थी। उसके बावजूद थाना प्रभारी स्वयं महिलाओं को लाठी से धकिया रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस पूर्व विधायक स्वामी यतिस्वरानंद के इशारे पर काम कर रही है।

पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि आरोप निराधार हैं। जिला पंचायत इन्हें पहले भी नोटिस दे चुका था। अब भी प्रशासन नियमानुसार कारवाही कर रहा है। मुझे इस मामले की पहले कोई जानकारी नही थी। मीडिया कर्मियों द्वारा ही फोन पर मुझे बताया गया था। 

श्यामपुर थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला पंचायत द्वारा इन्हें पहले भी अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए गए थे अब 1 दिन का नोटिस देने के बाद एसडीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाया है पुलिस वहां सुरक्षा की दृष्टि से तैनात की गई थी।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *