Uncategorized

कार बेचने के नाम पर 2.21 लाख हड़पे

– कोर्ट के आदेश पर चार पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार।
ओएलएक्स के माध्यम से कार बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 2.21 लाख की रकम हड़प ली। कनखल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
थाना कनखल प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। पीडि़त रामकुमार निवासी मधुबिहार कालोनी जमालपुर कलां ने तहरीर दी कि ओएलएक्स पर एक वैगनार कार का विज्ञापन देखने के बाद उसके मालिक महबूब निवासी ग्राम मुस्तफाबाद उर्फ पदार्था थाना पथरी से संपर्क किया। दो लाख 60 हजार में कार का सौदा तय हुआ। 11 हजार रुपये ब्याना दे दिया। शेष रकम लिखा पढ़ी के बाद देना तय हुआ।  21 नवंबर 2022 महबूब के साथ रोशनाबाद कोर्ट गया। गाड़ी का खरीदने का प्रमाण पत्र तैयार कर गवाह के समक्ष हस्ताक्षर किए। किस्त जमा करने के साथ ही एनआेसी मांगने पर टालता रहा। छह अप्रैल को उसके घर गया तो महबूब के पिता अहमद अली, दो भाई अहसान व सद्दाम ने साजिश के तहत उसे साफ कह दिया कि महबूब कई माह से गायब है। उनका उससे कोई मतलब नहीं है। षडयंत्र के तहत उसके 2.21 लाख की रकम हड़प ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कोर्ट के आदेश पर आरोपी महबूब, अहमद अली, अहसान, सद्दाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *