उत्तराखंड हरिद्वार

स्कूलों द्वारा ली जा रही सालाना फीस से मिल सकती है राहत

हरिद्वार।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में अभिभावकों से ली जाने वाली सालाना फीस बंद होनी चाहिए। इसके लिए शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर प्रदेश में भी अभिभावको को राहत दी जाएगी।
मंगलवार सुबह हरिद्वार क्षेत्र से कई अभिभावक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आश्रम वेद मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने स्वामी या यतीश्वरानंद महाराज को बताया कि प्राइवेट स्कूलों में एक और जहां बच्चे के एडमिशन के समय हजारों रुपए डोनेशन लिया जाता है। उसके बाद फि र सालाना फ ीस के नाम पर बच्चों के माता पिता पर ये दबाव बनाया जाता है।कहा कि कोरोना काल के कारण लगभग 2 वर्षों में स्कूल कालेज खुले हैं। स्कूलों में फीस वृद्धि की गई है। वहीं वार्षिक फीस भी मांगी जा रही है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूलो द्वारा अभिभावको का शोषण बंद कराते हुए सालाना फीस के नाम पर की जा रही लूट को बंद कराया गया है। उन्होने मांग की है कि उत्तराखंड में भी अभिभावकों के स्कूलो द्वारा किये जा रहे शोषण को सरकार द्वारा बंद कराया जाना चाहिए। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने अभिभावकों को आश्वाशन देते हुए कहा कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा। स्कूला द्वारा किये जा रहे इस प्रकार के शोषण को बंद कराया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *