उत्तराखंड हरिद्वार

सिपाही की भर्ती में दूसरे से लंबी कूद लगवाई,

हरिद्वार।
पुलिस लाइन रोशनाबाद में महिला फायरमैन कांस्टेबल की शारीरिक परीक्षा चल रही है परीक्षा में शामिल सिपाही की पत्नी ने लंबी कूद में अपनी जगह दूसरी युवती से छलांग लगवाई पूरा मामला पकड में आने पर महिला अभ्यर्थी समेत दो के विरुद्ध सिडकुल थाने में तहरीर देकर संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस महिला अभ्यर्थी की जगह लंबी कूद लगाने वाली युवती के जानकारी जुटा रही है।आरोपी महिला के पति की पुलिस लाइन रोशनाबाद में तैनाती है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पुलिस लाइन रोशनाबाद में महिला फायरमैन कांस्टेबल की भर्ती में शामिल महिला अभ्यर्थी अंजुम ज्यारा को नामजद करते हुए एक अज्ञात के विरुद्ध भर्ती कांस्टेबल गुरमीत सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में बताया गया कि भर्ती के दौरान आरोपी अभ्यर्थी अंजुल ज्यारा ने शारीरिक परीक्षा में लंबी कूद में अपने स्थान पर दूसरी युवती से कूद लगवाई। भर्ती की पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी में करवाई जा रही हैं। भर्ती का दूसरा स्टेप जब शुरू हुआ तो महिला अभ्यर्थी ने अपने स्थान पर लंबी कूद लगाने वाली युवती को पीछे कर खुद खडी हो गई। पुलिस उपाधीक्षक निहारिका यादव ने महिला अभ्यर्थी की धोखाधडी को पकड लिया। आला अधिकारियों के निर्देश पर धोखाधडी करने वाली महिला अभ्यर्थी समेत दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। धोखाधड$ी करने वाली महिला अभ्यर्थी का पति पुलिस लाइन में तैनात है। आरोपी का महिला का पति वर्ष 2012 में उत्तराखण्ड पुलिस में भर्ती हुआ था। सिपाही की विभाग में अच्छे कार्यक्षपता वाले सिपाही के रुप में पहचान है। मालूम हो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती से पहले ही पूरी पारदर्शिता के निर्देश अधीनस्थों को दिए थे। बावजूद विभाग में तैनात सिपाही की पत्नी ने इस तरह का कारनामा कर विभाग की किरकिरी कर दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *