Uncategorized

मुख्यमंत्री के सचिव की सक्रियता बनी एक मिसाल

 

देहरादून।

दल दल में घुसकर व्यक्ति की जान बचाने को दिया अंजाम । सरकार के सचिव की सक्रियता बनी एक मिसाल
आज उत्तरकाशी जनपद के यमुनोत्री विधानसभा के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में टिहरी झील के दलदल में बड़ी मणि गाँव के युधवीर चंद रमोला के फंसे होने की सूचना मिलते ही प्रदेश के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय में सचिव मुख्यमंत्री  आर मीनाक्षी सुंदरम  को सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा तत्काल गम्भीरता से संज्ञान लेते एसडीआरएफ़ की टीम घटनास्थल पर भेजी गई साथ ही देहरादून में हेलीकाप्टर भी अलर्ट कर दिया गया । मुख्यमंत्री के कार्यालय की सक्रियता से एक व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सका इसके लिए, सचिव मुख्यमंत्री श्री मीनाक्षी सुंदरम एवं बचाव अभियान में लगी पूलिस व एसडीआरएफ़ टीम का हार्दिक धन्यवाद आभार जताया। मुख्यमंत्री कार्यालय से मीनाक्षी सुंदरम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पहले हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की परन्तु स्थिति अनुकूल ना होने के कारण एसडीआरएफ की टीम ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल ना करने के लिए कहा गया ओर रसों व फट्टों के सहारे व्यक्ति तक पहुंच कर पाँच घंटे की मशक़्क़त के बाद व्यक्ति का जीवन बचाया । मुख्यमंत्री कार्यालय का इस प्रकार का सहयोग एवं सक्रियता अपने आप में यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री की टीम प्रत्येक सूचना पर गंभीरता से कार्रवाई करती है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *