हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने बेरोजगारी के कारण डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को फांसी में झूलता देख परिवार में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पुुलिस को दी गयी। सूचना पर पुुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा। मृतक ने डी फार्मा का कोर्स किया हुआ था। मेला अस्पताल में तैनात नर्स के भाई की मौत की खबर से अस्पताल परिसर में मातम पसर गया। गमगीन माहौल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया।
कनखल थाने में तैनात एसएसआई डीएस रावत ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि सतीकुण्ड कॉलोनी निवासी युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को नीचे उतार लिया था। शव को कब्जे में लेकर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई। मृतक की शिनाख्त विष्णु दत्त (2२) पुत्र राम दत्त के रूप में हुई है। मृतक ने डी फार्मा कोर्स किया हुआ था। कोर्स करने के बाद भी कहीं नौकरी नहीं लगी तो बेरोजगारी का दंश झेल रहा था। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान था। गरुवार को विष्णु दत्त काफी देर तक नहीं उठा तो परिजनों ने कमरे के दरवाजे पर काफी दस्तक दी पर कोई जबाब न मिलने पर शक हुआ। खिडकी से झांक कर देखा तो पंखे से चुन्नी के सहारे लटका हुआ था। परिजनों ने दरवाजे की किसी तरह कुण्डी तोडकर जिंदा होने की उम्मीद में फंदे से युवक को नीचे उतारा पर वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। मृतक की बहन महिला अस्पताल में नर्स है फिलहाल मेला अस्पताल में अटैच है। नर्स के छोटे भाई की मौत की खबर से महिला व मेला अस्पताल में पहुंची तो शोक की लहर फैल गयी। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।