Uncategorized

पुलिस की सख्ती के चलते नहीं हो पाई उमेश समर्थकों की पंचायत

लक्सर।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थको द्वारा लक्सर में सर्वधर्म समाज की आयोजित की जाने वाली पंचायत पुलिस की सख्ती के चलते आयोजित नही हो सकी। इससे नाराज समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने विधायक समेत सैकड$ो समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी धरपकड में जुट गई हैं। पुलिस ने बलवा की धाराआें समेत अन्य गंभीर धाराआें में कोतवाली लक्सर एवं थाना खानपुर में मुकदमे दर्ज किए है।
लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि शुक्रवार को उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर किए गए पथराव के मामले में फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है। साक्ष्यों के आधार पर उपद्रवियों पर कड$ी कार्रवाई होगी। प्रकरण में शुरुआती जांच में उत्तर प्रदेश से आये 8—9 लोगों द्वारा किसान इंटर कालेज के ग्राउंड में एकत्रित होने का प्रयास किया गया। जिनको पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत हटने के लिए कहा गया, तो उनके द्वारा पुलिस के साथ धक्का—मुक्की, बद्तमीजी की गई एवं पत्थर फेंके गये। इसके बाद पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर उनको हटाया गया व शांति व्यवस्था कायम की गयी। इस दौरान 04 पुलिसकर्मी घायल हुए है। जिनका मेडिकल कराया जा रहा है। कोतवाल ने बताया कि इसी प्रकार लगभग 10—12 समर्थकों को कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा कस्बा लंढौरा में रोक दिया गया। जहां पर समर्थको द्वारा जबरन लक्सर जाने का प्रयास किया गया तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान समर्थकों द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ धक्का मुक्की की गई। जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर हटाया गया व शांति व्यवस्था कायम की गयी। वर्तमान समय तक लक्सर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है। पथराव के दृष्टिगत विभिन्न धाराआें में खानपुर विधायक उमेश कुमार आदि 20—25 व्यक्ति अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा थाना खानपुर में भी विभिन्न धाराआें में विधायक समर्थकों विकास शर्मा, राजकिशोर शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, कपिल पण्डित व 15—20 व्यक्ति अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उक्त मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *