उत्तराखंड हरिद्वार

लक्सर क्षेत्र के यूक्रेन में फसे छात्रों के परिजनों से मिले एसडीएम

लक्सर।
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के कारण यूक्रेन में एमबीबीएस की पढई करने गए लक्सर क्षेत्र के छात्रों के परिजनों की सांस अभी तक अटकी हुई है। लक्सर एसडीएम ने यूक्रेन में फंसे छात्रो के परिजनों से मिलकर उन्हे यूक्रेन में फंसे छात्रों को शीघ्र ही वापस लाने का आश्वासन दिया है। जिससे छात्रों के परिजनों को कुछ दिलासा मिली है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड प्रदेश के भी काफी बच्चे यूक्रेन में एमबीबीएस की पढई कर रहे है। जिनमे लक्सर क्षेत्र से भी आठ दस बच्चे शामिल है। जिनमें से 4 छात्र वापस लौट आए है। यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढई कर रहे लक्सर क्षेत्र के चार छात्र रूस व यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने की वजह से अभी तक वहां फंसे हुए है। उनके परिजन इन बच्चों की सलामती को लेकर चिंतित है। लक्सर एसडीएम वैभव गुप्ता एक-एक करके छात्रों के घर पहुंचे और उनके परिजनों से बात की। परिजनो ने कहा कि रूस व यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण यूक्रेन में उनके बच्चों की सुरक्षा को खतरा है। सरकार को जल्द से जल्द उन्हे वापस बुलाने का इंतजाम करना चाहिए। एसडीएम गुप्ता ने चारों बच्चों के परिवारों को आश्वासन दिया कि सरकार इस संबंध में गंभीरता से प्रयास कर रही है। काफी बच्चों को वहां से निकाल लिया गया है। एसडीएम ने दावा किया कि उनके बच्चे भी अगले 24 से 48 घंटे के भीतर अपने घर लौट आएंगे। इससे छात्रों के परिजनों को थोड$ी दिलासा मिली है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *