उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 61 अभ्यर्थियों के नाम की लिस्ट सहायक अभियोजन अधिकारियों का चयन कर जारी कर दी है।
यह जानकारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी है।
उन्होंने बताया कि सहायक अभियोजन अधिकारी 2021 की लिखित परीक्षा का परिणाम बीते वर्ष 1 दिसंबर 2022 को जारी किया गया था बताया कि लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 10 जनवरी से लेकर 13 जनवरी के बीच कराए गए थे। सहायक अभियोजन अधिकारी के खाली पदों पर मुख्य लिखित परीक्षा के अंकों के आसार पर परीक्षार्थियों की मैरिट लिस्ट तैयार कर घोषणा की गई है। जिसमे चयनित अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की लिस्ट वेब पोर्टल पर अपलोड की गई है।