हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र में गश्त के दौरान रोडवेज बस अडडा के पास से चार महिला जेबकतरियों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक ब्लेड कटर बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी महिलाआें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि मायापुर पुलिस चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल को क्षेत्र में गश्त दौरान बस अड्डे के पास से संदिग्ध चार महिलाए नजर आयी। शक होने पर उन पर नजर रखी गयी। इसी दौरान संदिग्ध महिलाएं बस से उतरती महिलाआें के बैग टटोलती देखी गयी। पुलिस ने संदिग्ध चारों महिलाआें को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक ब्लेड कटर बरामद किया। संदिग्ध महिलाआें को चौकी लाकर पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम मीना पत्नी विजय हतागले,शारदा पत्नी बब्बन सिन्डे, संगीता
पत्नी अर्जुन सिन्डे व सावित्री पत्नी सुनील अतागले निवासीगण निजामुद्दीन दरगाह के पास बाबली गेट दिल्ली बताया। खुलासा किया कि वह यात्रियों के पर्स चोरी करने व जेबकाटने का काम करती है। महिलाआें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।-—-