बहादराबाद।
भारत जोडो / हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा का ज्वालापुर विधानसभा में पहुंचने पर विधायक रवि बहादुर के साथ स्थानीय निवासियों ने जोरदार स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में तीसरे दिन यात्रा ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम रणसूरा, बोडाहेड$ी, सहदेवपुर, अहमदपुर, रोहलकी पहुंची। उन्होने ग्राम सहदेवपुर स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका और लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यात्रा का मकसद लोगों के दिलों को जोड$ना है। जो मोहब्बत समाप्त की जा रही है उसे जोड$ना है। देश को आजाद करने में सभी धर्म के लोगों का योगदान रहा है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बीजेपी सरकार की नाकामियों और आपसी भाईचारे को तोड$ने के खिलाफ भारत जोड$ो यात्रा निकाली जा रही है। जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी सरकार द्वारा जीते हुए प्रत्याशियों को डरा धमकाकर पार्टी में शामिल किया गया। जनता इन फिरकापरस्त ताकतों के खिलाफ सड$क पर उतर रही है। देश को बचाने की आवश्यकता है। विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में हरिद्वार जिले में बहुत विकास कार्य किया। बीजेपी सांसद और विधायक कोई विकास कार्य नहीं करते। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी भारत जोड$ो यात्रा से जुड$ रहे है। आज भाईचारा बचाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर राव आफाक अली , डा. दिनेश, दाताराम चौहान , कारी शहजाद, असजद, नोमान, मंसूर अली, तनुज चौहान, बलजीत सिंह, बलबीर सिंह, गुरुदेव सिंह, हाफिज यासीन, गुफरान अली, मुसर्रत अली, खलिल प्रधान, राजबीर सिंह चौहान, बीना कपूर, राजकुमार, तेलूराम, डा. बिनोद चौहान, अशोक कुमार,विनोद कुमार, डा. राजेश, डा. इसम सिंह, नकल चौहान, गीता, राजेन्द्र सिंह, आनन्द कुमार, अशोक कुमार आदि सैकड$ों लोग उपस्थित थे।