- Homepage
- Uncategorized
- कारगिल हीरो मनोज चौहान को दी श्रद्धांजली
कारगिल हीरो मनोज चौहान को दी श्रद्धांजली
डीएस बिस्ट
हरिद्वार ।
कारगिल के राजौरी में 11 जुलाई 2001 को दुश्मनों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड के वीर सपूत शहीद मनोज सिंह चौहान शहीद हो गए थे उनकी याद में प्रत्येक वर्ष 11 जुलाईको शहीद मनोज सिंह चौहान की पुण्यतिथि पर शहीद मनोज सिंह स्मारक गैंडी खाता पर क्षेत्रीय व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर उनको श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है उनकी याद में आज उनकी 21वीं पुण्यतिथि पर ग्राम सभा गैडीखाता में एक कैंडल मार्च शहीद मनोज सिंह इंटर कॉलेज गेंडी खाता से कैंडी खाता बाजार में विभिन्न गलियों से होता हुआ वापस शहीद मनोज सिंह स्मारक पर पहुंचा स्मारक पर पहुंच कर सभी ने शहीद मनोज सिंह चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए कैंडल मार्च व श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से जितेंद्र पोखरियाल दिनेश बिष्ट विनोद परिहार प्यार सिंह चौहान विक्रम चौहान मालचंद चौहान रणजीत प्रसाद वीरेंद्र पोखरियाल शिवम रावत हेमपाल पोखरियाल शीशपाल पोखरियाल विक्की रावत दरमियान चौहान कुमार चौहान श्रीपति प्रसाद आदि उनके परिवार जन व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।