उत्तराखंड हरिद्वार

आम जनता के बाद अब एसडीएम से भी उलझे टोल प्लाजा कर्मी

बहादराबाद।
बोंगला—बहादराबाद टोल प्लाजा पर रुडकी की आेर से आ रहे हैं गाडी चालक के साथ टोल प्लाजा कर्मी सुशील कुमार ने बताया कि जब हमारे टोल कर्मचारी द्वारा फास्ट टैग से टोल काटने की कोशिश की गई तो फास्ट टैग में बैलैंस नही दिखाया गया। टोल के नियमानुसार कैश में दोगुना टोल मांगने पर गाडी चालक ने बताया की मैं अधिकारी हूं, लेकिन टोल कर्मी ने जब उनसे उनके अधिकारी होने का आइडेंटीटी कार्ड मांगा तो उन्होंने मना कर दिया कि मेरे पास कार्ड नहीं है। इसी बात को लेकर बहस होने लगी। जिसके चलते किसी राहगीर ने पुलिस थाना बहादराबाद को सूचना दी कि टोल प्लाजा बहादराबाद पर यात्रियों के साथ किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर टोल प्लाजा के कर्मचारियों को थाने ले आयी। टोल कर्मचारियों का शांति भंग में चालान कर दिया। थाना अध्यक्ष बहादराबाद रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि टोल प्लाजा कर्मचारी गाडी चालक के साथ बहस कर रहे थे। जिस का आरोप था कि उनसे से डबल रेट का टोल कार्ड लिया जा रहा था। जिसको लेकर बहसा बहसी हो गई। मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया। वहीं मामला बढता देख अंकित शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा, विनय  पुत्र नरेश टोल कर्मचारियों का 151 शांति भंग में चालान कर दिया ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *