Uncategorized

हमने कभी हरकी पैड़ी पर गंगा को नहर नहीं कहा हरीश रावत

टिबड़ी क्षेत्र में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर मांगे वोट
हरिद्वार।
हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में गुरुवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ब्लाक अध्यक्ष विकास चंद्रा और पूर्व पार्षद प्रत्याशी मनोज जाटव के संयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ताआें के साथ टीबड$ी में रोड शो कर डोर टू डोर स्थानीय जनता से वोट मांगे। हरीश रावत ने रोड शो से पूर्व सेक्टर-1 पीठ बाजार स्थित भगवान रविदास मंदिर में मत्था टेक देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। रोड शो के दौरान जब पत्रकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऋषिकेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मां गंगा को लेकर हरीश रावत पर निशाना साधने की बरसत सवाल किया तो हरीश रावत ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी गंगा को नहर नहीं कहा है। उन्होंने एक बार इतना जरूर कहा था कि हरकी पैड़ी पर गंगा की धारा को नहर के रूप में बनाया गया है। लेकिन हरकी पैड़ी पर गंगा थी गंगा है और गंगा रहेगी। उन्होंने कहा हरिद्वार को 75 प्रतिशत टूटने से बचाने के लिए उन्होंने इतना जरूर कहा कि हरकी पौड$ी से बहने वाली धारा, गंगा नदी है और वो नहर के फोर्म में है। हरीश रावत ने निशाना साधा कि भाजपा चाहती है कि हरिद्वार टूटे इसलिए भाजपा गंगा जी को जो भी कहें, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा गंगा को पवित्र नदी ही माना जिससे करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है।
रोड शो के दौरान पूर्व विधायक रामयश सिंह, विधायक रवि बहादुर, राजवीर सिंह चौहान, पीसीसी सदस्य मुरली मनोहर, सतपाल ब्रह्मचारी, मनोज सैनी, संतोष चौहान, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, पूनम भगत, बाग्मबरी शर्मा, नलिनी दीक्षित, रवीश भटीजा, आेम पहलवान, नितिन यादव, सुमन अग्रवाल, ऋषभ वशिष्ठ, विमल साट्टू, सुरेंद्र सैनी, नमन अग्रवाल, अशोक शर्मा, आशु भारद्वाज, अनिल भास्कर, शशी झा, विमला पांडेय, संजय शर्मा, विभाष मिश्रा, अंजू दिवेदी, त्रिपाल शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, राजेंद्र जाटव, रोशन लाल ठेकेदार, वरुण बालियान, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक, दीपक पांडेय, तरुण व्यास, शुभम जोशी, जगदीप असवाल,रचना शर्मा, रजत कुमार, सतीश, टिंकल, वेद रानी, संजय नेगी, मीरा देवी, इं. आकाश बिरला आदि सैकड$ों कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *