Uncategorized

टप्पेबाजों ने नकली सोना बेचकर 4.5 लाख ठगे

-पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु की
हरिद्वार।
टप्पेबाजों ने नकली सोने को असली बनाकर बेचने के झांसे में आकर एमआर ने साढ$े चार लाख रुपये की रकम ठग ली। ठगी का पता चलने पर कोतवाली पहुंच कर पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस जल्द ही खुलासा का दावा कर रही है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि पेशे से एमआर अंकुर वर्मा पुत्र प्रकाश चन्द्र वर्मा निवासी गुघाल रोड ज्वालापुर ने तहरीर दी कि नौ मई को आर्यनगर चौक के पास उसे दो शख्स मिले। जिन्होंने उससे परिचय कर अपने झांसे में ले लिया। दोनों ने नकली सोने को असली बनाकर बेचने की बात कहते हुए उसे पूरी तरह विश्वास में ले लिया। इसके बाद शाम को रोड$ी बेलवाला चौकी क्षेत्र स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में बुलाया। पार्किंग में उसे नकली सोना दे दिया गया। इसके बाद उससे  4.5 लाख की रकम लेकर रफूचक्कर हो गए। कुछ देर बाद व्यापारी को अपने साथ ठगी होने की समझ आई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस का दावा है कि आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *