Uncategorized

कॉलोनाइजर को लाभ पहुंचाने के लिए चाचा-भतीजे ने प्रधान पति से मिलीभगत कर खोद डाली सरकारी सड़क

नई कॉलोनी बनने के दौरान हो गई थी पानी निकासी की पुरानी व्यवस्था खराब, मामला पथरी क्षेत्र के कटारपुर गांव का
हरिद्वार। शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कॉलोनाइजर लाभ लेने के लिए गांव की भोली-भाली जनता को खतरे में डाल रही हैं। पथरी क्षेत्र के कटारपुर गांव में प्रधान पति से मिलीभगत कर चाचा भतीजे ने कॉलोनाइजर को लाभ पहुंचाने के लिए बिना अनुमति के ही सरकारी सड़क खोद डाली है। पानी निकासी की पुरानी व्यवस्था को खत्म कर खोदी गई सड़क में हयूम पाइप डाल दिया गया है। मामला लोक निर्माण विभाग हरिद्वार के संज्ञान में आने के बाद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। ग्रामीणों ने कॉलोनाइजर पर ग्राम सभा की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। मामला बुधवार का है। कटारपुर गांव के ग्रामीण सड़क खोदकर हयूम पाइप डालने का विरोध करने लगे हैं। ग्रामीण रविंद्र चौहान, प्रदीप कुमार चौहान, नरेंद्र चौहान, विनोद चौहान, मुकेश चौहान, मंगल सिंह ने प्रधान पति सचिन कुमार से मिलीभगत कर (चाचा) अनिल चौहान उर्फ धड्डू पुत्र चंद्रभान और (भतीजा) ग्राम पंचायत सदस्य आकाश चौहान ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क खोदकर उसमें हयूम पाइप डाल दिया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से की। जिसके बाद बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में खोदी गई सड़क का मौका मुआयना किया। हालांकि अधिकारियों ने इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में काफी समय से पानी की निकासी के लिए पुरानी व्यवस्था चली रही है, लेकिन कॉलोनी निर्माण के बाद इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है। इस व्यवस्था के खत्म होने से कॉलोनी में पानी की निकासी की दिक्कत आने लगी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलोनाइजर को लाभ पहुंचाने के लिए पुरानी व्यवस्था को खत्म किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कॉलोनाइजर को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ ग्राम समाज की भूमियों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जो कि पूर्ण रूप से गलत है। ग्रामीण इसका विरोध करेंगे। कुछ दिन पूर्व लगातार हुई भारी बारिश के दौरान भी गांव के एक घर में भी पानी नहीं भरा है। फिर गांव की सड़क खोदकर हयूम पाइप डालने का कोई औचित्य नहीं था। ग्रामीणों ने प्रशासन से पानी निकासी के लिए पुरानी व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की है। पानी निकासी के लिए ग्रामसभा की भूमि पर बनी पुरानी व्यवस्था को कॉलोनाइजर ने प्रधान पति और चाचा-भतीजे के साथ मिलकर उस पर अतिक्रमण कर लिया है। यही नहीं चाचा-भतीजे ने ग्राम समाज की भूमि पर बनी कई दुकानों के आगे टीन शेड लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है। इस संबंध में प्रधान पति कटारपुर सचिन कुमार ने बताया कि कब्रिस्तान के निकट पानी भर रहा था और इसके लिए कोई निकासी नहीं थी। जिसके बाद सड़क खोदकर हयूम पाइप डाला गया है। सड़क खोदने के लिए कोई अनुमति नही ली गई है। बारिश के दौरान कब्रिस्तान के निकट बाग में पानी भर गया था, जिसका पानी ओवरफ्लो हो रहा था। इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक अनुपमा रावत समेत पटवारी और कानूनगो को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची विधायक ने समस्या के निस्तारण की बात कही। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर से जब इस संबंध में वार्ता की गई तो वह इस मामले में कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि यह हयूम पाइप विभाग की ओर से दिया गया है, लेकिन किन परिस्थितियों में दिया है, उसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
2 Attachments • Scanned by Gmail

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *