हरिद्वार।
ज्वैलरी शॉप में चोरी प्रकरण का खुलासा करते हुए थाना सिडकुल पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गयी तीनों महिलाएं यूपी के शाहजहांपुर और हरियाणा के पानीपत की रहने वाली हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस के अनुसार रावली महदूद के नजदीक केशव गायकवाड़ की ज्वैलरी शॉप है। कुछ दिन पूर्व तीन महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान पर आयी और नोज पिन दिखाने को कहा। केशव गायकवाड़ ने उन्हें नोज पिन दिखायी। इस बीच महिलाओं ने नकली नोज पिन रखकर असली नोज पिन चोरी कर ली और पसंद ना आने की बात कहते हुए चली गयी। महिलाओं के जाने के बाद दुकान स्वामी ने जब नोज पिन चेक की तो हकीकत सामने आने पर पुलिस को तहरीर देकर पूरे मामले से अवगत कराया। मुकद्मा दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश में जुटी पुलिस ने तीनों को डैसो चौक समीप रामनगर कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछतार में उन्होंने अपने नाम हसीना बानो पत्नी ईद्दू निवासी मोहल्ला सदुल्लागंज जलालाबाद थाना शाहजहांपुर जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, सहरीन बानो पत्नी अबरुद्दीन निवासी कालू पीर कॉलोनी काबरी रोड पानीपत हरियाणा व रजिया पुत्री ईद्दू मोहल्ला सदुल्लागंज जलालाबाद थाना व कोतवाली शाहजहांपुर जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश बताए। महिलाओं के कब्जे से 56 नोज बरामद हुई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, एसआई मनीषा नेगी, हेडकांस्टेबल सुनील सैनी, सुभाष बुटोला व कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।
फोटो नं.9-गिरफ्तार आरोपी महिलाएं