Uncategorized

अतिक्रमण हटाओ अभियान की निन्दा की

हरिद्वार।
प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर ने प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण की निंदा की है। प्रशासन कार्यवाही कर धार्मिक स्थलों को तोड़ने का काम कर रहा है, अच्छा होता अगर धामी सरकार जन समस्याओं के प्रति गंभीर दिखती। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाती, बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के मामले में कोई कार्यवाही करती, लेकिन अफसोस की बात अतिक्रमण के नाम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य इस सरकार में हो रहा है। कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि प्रशासन को सभी से समन्वय बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए। धामी सरकार में उत्तराखंड के नौजवानों के हितों की सुरक्षा, बेटियों की सुरक्षा नहीं हो रही है। यह सरकार बेरोजगारों की बात हो या सुरक्षा व्यवस्था की बात हो हर मोर्चे पर विफल है, जिसकी हताशा और निराशा के कारण यह धार्मिक स्थलों को तोड़ने का काम कर रहे हैं। लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *