बाइक सवार से डेढ़ किलो स्मैक बरामद
हरिद्वार।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई में थाना बहादराबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। कांवड़ की तैयारियों के बीच चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान बहादराबाद पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से करीब तीन करोड़ कीमत की स्मैक बरामद की। तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को सीज आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
बहादराबाद थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान नहर पटरी पथरी पॉवर हाऊस के पास से मोटरसाइकिल में संदिग्ध को रुकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगा पर सफल नहीं हो पाया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक डिजिटल तराजू लाल पाउडर मिला । थाने लाकर पूछताछ करने पर जानकारी लगी की आरोपी पूर्व में हरियाणा, सोनीपत, सहारनपुर व अन्य स्थानों पर स्मैक तस्करी का काम करता है जो कांवड़ मेले में स्मैक की बिक्री के इरादे से हरिद्वार आया था। आरोपी शातिर किस्म का है जिसने पुलिस से बचने के लिए स्मैक में लाल रंग मिलाया था जिससे वह पहचान में न आए और आसानी से अपने कामयाबी सफल हो जाए। पुलिस ने अरमानों पर पानी फेरते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया। मोहम्मद मुर्सलीन पुत्र शौकीन अली निवासी ग्राम जोला थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर (हाल निवासी सलेमपुर रानीपुर) के तार राजस्थान, हरियाणा, सहारनपुर एवं अन्य स्थानों से भी जुड़े हुए हैं इसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है बहुत जल्दी गिरोह के अन्य लोगों को भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।