–आधा दर्जन युवकों पर जान से मारने की नियत से हमला करने का मुकदमा दर्ज
लक्सर।
भिक्कमपुर गांव में एक युवक पर सरेआम फायर कर घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से तमंचे व कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार भिक्कमपुर गांव निवासी सर्वेश पत्नी प्रकाश चन्द ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि गांव के ही अभिषेक आदि द्वारा उसके पुत्र मोहित कुमार के साथ गाली गलोच करते हुए जान से मारने की नियत से उसके ऊ पर फायर किया है। जिससे मोहित की छाती मे गोली लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया है। तहरीर के आधार पर घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था तथा आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई थी। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी उक्त मामले के आरोपितों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु घटना के दिन से ही लगातार उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में सलिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है तथा दोनों के पास से ही एक-एक तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। जबकि शेष सात आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रहे हैं। पकड$े गए आरोपित ने अपना नाम पता रजत पुत्र देवपाल उर्फ बबलू निवासी ग्राम भिक्कमपुर कोतवाली लक्सर बताया है। इसके साथ ही एक नाबालिक युवक भी शामिल है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया।