उत्तराखंड

कांवड मेले में मुस्तैदी से करें ड्यूटी: तृप्ति भट्ट

हरिद्वार।
श्रीमती तृप्ति भट्ट पुलिस उत्तराखण्ड ने कांवड मेला में डयूटी में नियुक्त जीआरपी, आरपीएफ व सश प्रशिक्षण केन्द्र  से प्राप्त पुलिस बल, समस्त पुलिस बल की रेलवे स्टेशन में ब्रीफिंग ली गयी। ब्रीफिंग के दौरान डयूटीरत समस्त पुलिस बल को कांवडियों के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए उनके सुगम एवं सुरक्षित रेल आवागमन हेतु समर्पित भाव से डयूटी में नियुक्त रहने के साथ—साथ सजग व सतर्क रहकर डयूटी करने तथा कांवड मेला के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालो पर कड$ी कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया।
रेलवे सम्पत्ति और यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी व आरपीएफ संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। पुलिस बल के प्रयोग हेतु प्रभारी से अपेक्षा की जाती है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को पवाइंट टू पवाइंट ब्रीफ करेंगे और कर्मचारियों के कल्याण के लिए उनके रहने खाने आदि की व्यवस्था भी करेंगे। फ्लैग मार्च में रेलवे को भी सम्मिलित किया जाए व एस्कर्ट ड्यूटी को भली—भांति ब्रीफ करके भेजना सुनिश्चित करें। यात्रियों को जागरूकता हेतु फ्लेक्सी बोर्ड आदि बनवाकर उनको जगह-जगह पर चस्पा करें। किसी भी यात्री की धार्मिक भावनाएं आहत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। यात्रियों के साथ उच्च कोटि का व्यवहार रखें। साथ ही ध्यान रखे कि कोई भी यात्री ट्रेनों की छत पर यात्रा न करें इसका विशेष ध्यान रखा जाए। पीए सिस्टम का भलीभांति प्रयोग किया जाए। जीआरपी कांवड मेला क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों को 2 सुपर जोन, 3 जोन व 6 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। मेला क्षेत्र में जीआरपी व आरपीएफ से पुलिस बल नियुक्त किया गया है। जिसमें क्यूआरटी टीम के साथ—साथ आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) को मेला क्षेत्र में एक्टिव रखा गया है साथ ही मेला क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशनों में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में होने वाली अवांछनीय गतिविधियो पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। कांवड मेला के दौरान भीड में किसी व्यक्ति के परिजनों के बिछुड जाने पर उसको परिजनों से मिलाने हेतु रेलवे स्टेशनों में खोया—पाया केन्द्र बनाये गये। इस मौक पर अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरूणा भारती, पुलिस उपाधीक्षक स्वपिन मुयाल,प्रभारी निरीक्षक देहरादून अशोक कुमार, थाना जीआरपी देहरादून उप निरीक्षक अनुज सिंह, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार उप निरीक्षक संजय शर्मा,थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर आदि  उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *