उतराखंड चुनाव 2024 उत्तराखंड देहरादून राजनीति हरिद्वार

कांग्रेस सत्ता में आयी तो सरकारी कामों में ठेका प्रथा बंद करेगीः मंत्री प्रसाद नैथानी

देहरादून।

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही सबसे पहले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए दुघर्टना बीमा तथा मुख्य सरकारी कामों में ठेका प्रथा बंद करेगी।

आज यहां कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नैथानी ने कहा कि केन्द्र सरकार में कैलेडर के अनुसार 30 लाख नौकरी व भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक को पूरी तरह से रोकने के लिए एक नीति लागू की जायेगी। गिग इकोनॉमी से जुडे मजदूरों के लिए स्वास्थ्य बीमा एवं पेंशन योजना तथा युवाओं के लिए 5000 करोड रूपये के स्टार्ट-अप कोष का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रूपये तथा केन्द्र सरकार की भर्तियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रवाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आशा, आंगनबाडी और मिड डे मील बनाने वाली महिलाओं के वेतन में केन्द्र का योगदान दुगना किया जायेगा। कामकाजी महिलाओं के लिए हास्टल की संख्या दो गुना तथा महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देने के लिए हर ग्राम पंचायत में एक अधिकार मैत्री की नियुक्ति की जायेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार मनरेगा श्रमिकों को प्रति दिन 400 रूपये कही मजदूरी तथा शहरी क्षेत्र के लिए रोजगार गारंटी अधिनियम तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए दुघटना बीमा व मुख्य सरकारी कामों में ठेका प्रथा बंद करेगी। नैथानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछडा वर्ग को आरक्षण का हक, जल जंगल जमीन का कानूनी हक तथा वन अधिकार अधिनियम के तहत लम्बित दावों का एक वर्ष के भीतर समाधान करेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *