उत्तराखंड हरिद्वार

आबादी क्षेत्र में कुष्ट आश्रम बनाने को लेकर कॉंग्रेस ने किया संघर्ष समिति का समर्थन

हरिद्वार।

नवोदय नगर संघर्ष समिति द्वारा कुष्ठ आश्रम बनाए जाने के विरोध किये गए धरना प्रदर्शन को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव चौधरी ने जिला कांग्रेस की तरफ से पूर्ण समर्थन दिया। जिलाधिकारी आवास पर जाकर दिया ज्ञापन।

धरने को संबोधित करते हुए राजीव चौधरी ने कहा कि धनी आबादी क्षेत्र में कुष्ठ आश्रम नहीं बनाया जाना चाहिए। जहां सरकार कुष्ठ आश्रम बनाना चाह रही है उसी के सामने नवोदय विद्यालय है। जहां पर छोटे-छोटे बच्चे आवासीय स्कूल में पढ़ते हैं। इसलिए कुष्ठ आश्रम को स्कूली एवं आबादी क्षेत्र से कहीं दूर बनाया जाना चाहिए। संघर्ष समिति के धरने को समर्थन देते हुए राजीव चौधरी ने कहा कि कुष्ठ आश्रम को यहां से स्थानांतरित कराए जाने तक नवोदय संघर्ष समिति के प्रदर्शन में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है जल्द ही उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी धरने में शामिल होकर कुष्ठ आश्रम के निर्माण को रोके जाने के लिए यहां पहुंचेंगे। कहा कि किसी भी कीमत पर आबादी क्षेत्र में कुष्ठ आश्रम को नहीं बनने दिया जाएगा। धरने के पश्चात सभी क्षेत्र की मातृशक्ति व नवोदय नगर के सम्मानित नागरिकों के साथ जिलाधिकारी हरिद्वार कैंप कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से सूचना दी की कुष्ठ आश्रम निर्माण को तुरंत रोका जाए नहीं तो जल्द ही नवोदय नगर संघर्ष समिति के साथ मिलकर कांग्रेस कमेटी बड़ा आंदोलन करेगी राजीव चौधरी ने बताया कि समिति के लोग स्थानीय विधायक के साथ संघर्ष समिति के लोग मुख्यमंत्री से मिले थे। जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने कुष्ठ आश्रम को यहां से स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया था। फिर वह कौन अधिकारी हैं जो मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी कुष्ठ आश्रम के निर्माण कार्य को निरंतर चलाए हुए हैं। क्या मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन उत्तराखंड के अधिकारी नहीं कर रहे हैं, इससे एक अजीब स्थिति पैदा हो रही है इसलिए इसका निराकरण कर तुरंत इस निर्माण कार्य को रोककर कुष्ठ आश्रम को किसी दूसरी जगह आबादी से दूर स्थानांतरित किया जाए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *