हरिद्वार।
प्रदेश व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने बैठक कर व्यापारियों को शुक्रवार को शहर व्यापार के चुनाव में मतदान में शामिल होने का निमंत्रण दिया। प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि स्वयंभू मठाधीशो को जड से उखाड देगा शहर व्यापार मंडल का चुनाव। व्यापारी चुनाव के माध्यम से इतिहास लिखने जा रहे है। स्वयंभु नेताआें की बोखलाहट चुनाव की सफलता का संकेत है। चुनाव से इकाइयों पर कोई फर्क नहीं पड$ेगा वो अपना कार्य सुचारु रूप से करती रहेगी। जहां जरूरत होगी उस इकाई में चुनाव कराया जाएगा। चौधरी ने कहा कि एक व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी लोकतांत्रिक तरीके से होने वाले चुनाव का विरोध कर रहे है। भारत में प्रधान से लेकर सांसद तक के चुनाव में सभी लोग हिस्सा लेते है। लंबे समय से चली आ रही व्यापारियों की मांग पर शहर व्यापार मंडल के चुनाव कराए जा रहे हैं। जिसमें सभी व्यापारी मतदान कर पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। सभी को चुनाव का स्वागत करना चाहिए। अब नए लोगो को जिम्मेदारी देने का समय आ गया है। एेसे मे पुराने नेताआे को खुद आगे आ कर युवाआे को प्रेरित करना चाहिए और आगे बढ$ाना चाहिए। चुनाव अधिकारी सुदीश श्रोत्रिय व मतदाता प्रमुख सुमित अरोरा ने कहा की व्यापारी जाग गया है और अपना हक लेने के लिए तैयार खड$ा है। सह चुनाव अधिकारी राजेंद्र चोटाला व महानगर अध्यक सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट ने कहा कि व्यापार मण्डल की राजनीति को बंद कमरे से व्यापारी के बीच में लाने का हमारा प्रयास सफल हो रहा है और व्यापारियों में चुनाव को लेकर भारी उत्साह है।