उत्तराखंड हरिद्वार

विभागीय लापरवाही के चलते हो सकता था बड़ा हादसा

 

https://youtu.be/zt7c9KCcwMo

हरिद्वार।

आज सुबह कनखल स्थित संजय गांधी नहर पर दादू बाग पुलिया के निकट एक बाइक सवार युवक सड़क से नीचे नहर में जा गिरा। गनीमत यह रही कि नहर आजकल बन्द है । युवक को कुछ मामूली चोटे ही आयी। क्योंकि संजय गांधी शिल्ट नहर में अपर गंग नहर से मानसून काल मे 15 जून से 14 नवंबर तक पानी छोड़ा जाता है। इस हादसे का कारण विभागीय लापरवाही कहा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि दादू बाग पुलिया से दक्ष रोड घराट के बीच इस सड़क का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा किया गया है। दादू बाग की पुलिया से दिव्य योग मंदिर के आगे तक सड़क के साथ समानांतर चल रही छोटी नहर से वाहनों के चलने से खतरा बना रहता था। जिसके चलते बाबा रामदेव के सहयोग से छोटी नहर पर स्लैप डालकर नहर किनारे बाउंड्री भी बनाई गई थी। जिससे सड़क के ऊपर वाहनों की आवाजाही निर्बाध चलती रहे। बीते वर्ष ग्रामीण सेवा अभियंत्रण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया। नहर के किनारे बनाई गई बाउंड्री विभागीय ठेकेदार द्वारा तोड़ दी गई थी। जिसके चलते कई बार यहां से गुजरने वाले राहगीर नहर में गिरते रहे हैं। बीते कुछ महीनों में दो साइकिल सवार भी इस लापरवाही के चलते नहर में गिर चुके हैं। क्योंकि यह घटना आज दिन में गुजरी है तो मीडिया की सुर्खियों में बन गई। जबकि पहले भी कई बार इस विभागीय लापरवाही के कारण ऐसे हादसे होते रहे हैं। यह सड़क सही ना बनने के चलते इसकी शिकायत 11 महीने पूर्व जिलाधिकारी को भी की गई थी। बताया जाता है कि शिकायत पर अभी भी जांच ही चल रही है। 
मोटरसाइकिल सवार ने बताया कि वह मंदिर से होकर अपनी दुकान पर जा रहा था। पुल के निकट मोड़ से अचानक कार के आने से वह बचाव करने के चक्कर में नहर में जा गिरा।
यदि नहर में पानी आ रहा आ रहा होता तो आप खुद अंदाज़ा लगा सकते है कि विभागीय लापरवाही से कितना बड़ा हादसा हो सकता था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *