Uncategorized उत्तराखंड हरिद्वार

वाहन चढने से हुई युवक की मौत पोस्टमार्टम में खुलासा

हरिद्वार।
सिडकुल क्षेत्र में लहूलुहान मिले युवक की शव की शिनाख्त नहीं हो पायी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आने के बाद पुलिस मौत की वजह शरीर पर टायर से कुचलने से मान  रही है। मृतक के शरीर पर टायर के निशान व भीतरी भाग में दबने से मौत की वजह मानी जा रही है। सिडकुल क्षेत्र में रात्रि के समय भारी वाहनों के आवागमन लगा रहता हेै। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
उल्लेखनीय है कि  सिडकुल पुलिस ने 6 मई की देर रात को सूचना पर डेंसो चौक के पास  पार्किग स्थल के पास से एक युवक का शव बरामद किया था। प्रथम दृष्ट्या मृतक के गुप्तांग लहूलुहान होने के कारण संभावना जताई जा रही थी कि गुप्तांग को चोट पहुंचा कर युवक की हत्या की गयी है। पुलिस ने मृतक के शिनाख्त के प्रयास किये पर कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रख शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण उस पर वाहन चढने से होनी पायी गयी है। मृतक के शरीर पर वाहन के टॉयर के निशान मौजूद है। युवक की वाहन से कुचल कर हत्या है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो जाती तब तक पुलिस युवक की मौत की गुत्थी को सुलझाना आसान नहीं होगा। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण युवक पर वाहन चढ$ने से होना माना जा रहा है। मृतक के शरीर पर टॉयरों के निशान भी थे। वाहन युवक के पेट और गुप्तांग को कुचलते हुए निकल गया। जिस कारण युवक की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *