उत्तराखंड हरिद्वार

बिजलीघर में तैनात संविदा कर्मी की करंट से मौत पर हंगामा

हरिद्वार।
बिजली घर कड़च्छ में तैनात संविदा कर्मी की करंट लगने को मौत हो गयी। परिजनों ने मुआवजा व परिवार के सदस्य को
नौकरी देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा हैं कि मृतक बिजली घर के पीछे झाडियों में पड़ा मिला है। जिसको
लेकर परिजन व मृतक के साथी कई सवाल खड़े कर रहे है। जोकि मृतक के साथ ड्यूटी पर मौजूद सब स्टेशन आपरेटर व ठेकेदार के दो कर्मियों पर उंगली उठा रहे है। जबकि मृतक के हाथ पर करंट के निशान देखे जा रहे है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़च्छ स्थित बिजली घर में तैनात संविदा कर्मी हरिराम पुत्र बालचंद उम्र 34 निवासी ग्राम अल्हेडी सहारनपुर यूपी हाल रूड़की का शव मंगलवार की देर शाम को बिजली घर के पीछे झाडियों में पड़ा मिलने से विभाग कर्मियों में हड़कम्प मच गया। जिसकी मौत का कारण कंरट लगना बताया जा रहा है। जिसके हाथ पर कंरट लगने के निशान भी देखे जा रहे है। लेकिन मृतक का शव बिजली घर के पीछे झाडियों में मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है। जिसको लेकर परिजनों समेत मृतक के साथियों द्वारा भी मौत को सवाल खड़े कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों समेत ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचकर हरि राम का शव बिजली घर के पीछे पडा मिलने तथा उसके साथ ड्यूटी पर तैनात सब स्टेशन आपरेटर को घटना की जानकारी न होने पर सवाल खडे कर रहे है। विधुत विभाग अधिकारियों के जिला अस्पताल पहुंचने पर
परिजनों ने मुआवजा व परिवार के सदस्य को नौकरी देने तथा विभागीय सुविधा उपलब्ध् कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। विद्युत उपभोक्ता सहयता समूह सचिव सुनील ने बताया कि मृतक का परिवार रूड़की में रहता हैं, लेकिन हरिराम बिजली घर पर ही रहता है। लेकिन सप्ताह में एक बार परिवार के पास रूड़की जाता है। जिस वक्त हरि राम की करंट लगने से मौत बतायी जा रही है। उस वक्त उसके साथ सब स्टेशन आपरेटर विकास की ड्यूटी थी और सोमवार की सुबह ठेकेदार अंकित शर्मा के दो कर्मचारी बिजली घर पर काम करने पहुंचे थे। लेकिन तीनों हरि राम के सम्ंबध् में अपनी अनभिज्ञता प्रकट कर रहे है। जबकि बिजली घर की जिम्मेदारी सब स्टेशन आपरेटर की होती है। लेकिन उसका गैर जिम्मेदाना बयान कि उसको हरि राम के सम्बंध् में जानकारी नहीं। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी शाम करीब साढे छह बजे शिफ्रट बदलने पर सब स्टेशन आपरेटर विरेन्द्र के पहुंचने पर बिजली घर के पीछे चैक करने पर हरिराम अचेत हालत में मिला। जिसके द्वारा अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। सूचना पर हरि राम को जिला अस्पताल लाया गया तो चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक जिस सचिव कपिल उप्रेती के अंडर में कार्यरत था। सचिव कपिल उप्रेती ने भी हरिराम का शव बिजली घर के पीछे मिलने पर सब स्टेशन आपरेटर विकास और ठेकेदार के दो कर्मचारियों को पता न होने पर भी सवाल खडे किये है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द किया है। विद्युत उपभोक्ता सहयता समूह सचिव सुनील ने बताया
कि मृतक के परिजनों की मांग को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता वीसी पंवार ने मान ली है। जिसपर विभाग की ओर से तुंरत दो लाख अस्सी हजार दिये गये है और तीन लाख बीस हजार की धनराशि अन्य औपचारिता पूर्ण होने पर दी जाएगी। साथ ही मृतक की पत्नी को रूड़की में संविदा पर नौकरी विभाग मेें नौकरी देना तय हो गया है। बिजली घर कड़च्छ के जेई प्रियंका सैनी की ओर से कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर घटना के सम्बंध् में कार्यवाही की मांग की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *