हरिद्वार ।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने त्योहारी सीजन के चलते व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से बातचीत कर क्षेत्र में अतिक्रमण न करने की अपील की थी सोमवार को पुलिस ने अभियान चलाकर बाजार में पर लगा कर अतिक्रमण करने वाले 10 दुकानदारों पर दस दस हजार का जुर्माना किया साथ ही चेतावनी दी कि अगर भविष्य में अतिक्रमण किया गया तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा प्रतिबंधित क्षेत्र में निश्चित टाइम के बाद बाजार में घूम रहे दो ई-रिक्शा चालकों पर हजार हजार का चालान किया गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने तीन दिन पहले व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली परिसर में बैठक कर त्योहारी सीजन के मद्देनजर बाजार में भीड़ भाड़ होने पर अतिक्रमण न करने की गुजारिश की थी साथ ही चेतावनी दी थी अगर कोई दुकानदार अपनी दुकान के बाहर पर फड़ लगाकर अतिक्रमण करता है तो उसके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अपने सहयोगी कर्मियों के साथ बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिन क्षेत्रों में बाजार में अतिक्रमण किया गया था उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई । पूरे अभियान में 10 दुकानदारों के विरुद्ध 1 लाख रुपए का जुर्माना किया गया साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे दो ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो हजार जुर्माना वसूला गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया जिन दुकानदारों के जुर्माना वसूला गया उनमें ताहिर पुत्र जाहिद हसन अजहर पुत्र महबूब, रविंद्र कुमार पुत्र शिवराम, अफजाल पुत्र अखलाक, कमलदीप पुत्र ओम प्रकाश सैनी, वरुण पुत्र संजय गर्ग, सुरेंद्र पुत्र हरपाल, अतर सिंह पुत्र शंभू सिंह, गौरव शर्मा पुत्र शीतल शर्मा व मधु कुमार पुत्र अशोक कुमार शामिल है। त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है।