हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले पार्षद पति समेत दो के विरुद्ध पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया। पीडि$ता ने कोर्ट में मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया की कोर्ट के आदेश पर पीडिता बुला डे पुत्री जगदीश चंद्र डे निवासी विकास कालोनी जमना टाकीज के सामने हरिद्वार की तहरीर पर पार्षद पति समेत दो के विरुद्ध धोखाधडी व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में पीडिता ने बताया कि उसका वाटर वक्र्स कालोनी शिवलोक के पास एक मकान हैं। जिसमें उसने संजय कुमार पुत्र अमीचंद निवासी हेलापुर कस्बा चांदपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश को किराए पर रखा हुआ था। वह सब्जी बेचने का काम करता था। कोरोना काल में वह अपने मकान पर नहीं जा पाई। 21 मार्च 2020 में वह जब अपने मकान में गई तो मकान में रंगाई-पुताई काम काम चल रहा था। मोनिका चौहान नाम की महिला काम करवा रही थी जिससे मैंने पूछा तो उसने मकान को अपना बताया। महिला से झडप होने पर उसकी तबीयत बिगड गई और वह अपने विकास कालोनी वाले मकान पर वापस लौट आयी। कुछ दिन बाद जब दोबारा गई तो वहां एक लडका था जिसने अपना परिचय मोनिका चौहान के बेटे के रूप में दिया। युवक ने उसे धमकाते हुए वापस भेजने का प्रयास किया। दोनों के बीच में काफी कहासुनी होने के बाद उसने फोन कर पार्षद पति राकेश नौटियाल को बुलवा लिया। पार्षद पति ने धमकाते हुए मकान में ताला लगा दिया। इस मामले में जब जानकारी की तो मोनिका चौहान पत्नी राकेश चौहान निवासी शिवलोक कालोनी रानीपुर ने फर्जी हस्ताक्षर कर विद्युत विभाग में पुराने कनेक्शन को पीडी करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया हुआ था। पीडि$ता ने तहरीर में बताया कि पार्षद पति राकेश नौटियाल ने मोनिका चौहान पत्नी राकेश चौहान के साथ मिलकर मकान पर कब्जा कर लिया है। पीडि$ता की तहरीर पर पार्षद पति राकेश नौटियाल व मोनिका चौहान के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।