उत्तर प्रदेश

करंट से हाथी की मौत, वन विभाग ने कराया पोस्टमार्टम

 

https://youtu.be/OuO8gIqgocw

 

सहारनपुर/ अनिल कटारिया।
 जनपद के शिवालिक वनप्रभाग की मोहंड रैंज में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक हाथी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से  मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी एवं थाना बिहारीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचीं। खबर लिखे जाने तक शव का पीएम कराया जा रहा था।
हादसा सुबह आठ बजे हुआ। शिवालिक जंगल से एक हाथी शिवालिक फार्म की ओर आ रहा था। इसी दौरान नदी के पास विद्युत विभाग की नीचे लटकी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हाथी को जोरदार करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हाथी की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही  एसडीओ शिवालिक स्वेता सिंह  व वन क्षेत्राधिकारी मोहंड एम के बलौदी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसडीओ ने बताया कि हाथी के शव का पीएम कराया जा रहा है उसके बाद  हाथी के शव को जमीन में दफना दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *