हरिद्वार।
एमबीबीएस की तरह बीएएमएस का इंटर्नशिप भत्ता नहीं बढ$ाने के विरोध में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर के छात्रो ने मुख्य द्वार बंद कर धरना प्रदर्शन किया। जिस कारण परिसर स्थित अस्पताल आने जाने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों तथा परिसर में ही कोविड वैक्सीनेशन सैंटर आ रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पडा।
उनका कहना है कि राज्य सरकार द्वारा एमबीबीएस की इंटर्नशिप भत्ता 17 हजार कर दिया गया है। जबकि बीएएमएस का इंटर्नशिप भत्ता अभी भी सात हजार रुपये ही है जो दिया भी नही जा रहा है। इंटर्नशिप भत्ता बढाकर न दिये जाने के विरोध में शुक्रवार को आयुर्वेद विश्वविद्यालय से संबद्ध ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज परिसर का मुख्य द्वार बंद कर कालेज के छात्र-छात्राआें ने धरना प्रदर्शन कर भत्ता बढाकर दिये जाने की मांग की है। कालेज के छात्रो द्वारा मुख्य द्वार करीब दो घण्टे तक बंद रखा गया। जिस कारण ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज परिसर में रहने वाले स्टाफ के परिवारो, स्कूली बच्चो को भारी परेशानी का सामना करना पडा। उल्लेखनीय है कि ऋषिकुल कोविड वैक्सीनेशन का सैन्टर भी सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है दो घण्टे मुख्य द्वार बंद रहने से वहां वैक्सीन लगावाने आये लोगो को भी परेशानी का सामना करना पडा, वही सबसे अधिक परेशानी ऋषिकुल आयुर्वेदिक अस्पताल में आये मरीजो और तिमारदारो को उठानी पडी। मुख्य द्वारा बंद रहने से जो लोग अन्दर थे वह बाहर नही जा सकते थे और जो बाहर थे वह अन्दर नही जा पाये।