हरिद्वार।
हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह नगर निगम भूमि घोटाले में निलंबित होने के बाद टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को मुख्यमंत्री ने धर्मानगर हरिद्वार का जिलाधिकारी नियुक्त किया है। यह समय नए जिलाधिकारी के लिए चुनौतियों भरा है नए अधिकारी से जनता की उम्मीदें भी नई और कुछ अच्छा करने की होती हैं साफ स्वच्छ छवि वाले आईएएस ऑफिसर मयूर दीक्षित पूर्व में भी हरिद्वार जनपद में एसडीएम के रूप में कार्य कर चुके हैं।
इसके बाद वह जहां भी गए उन्होंने अपनी कार्यशैली से हर जगह वह वाही लूटी है। देखना होगा बीते कई महीनो से हरिद्वार जनपद क्षेत्र में वैध परमिशन की आड़ में किए जा रहे अवैध खनन पर नवनियुक्त जिला अधिकारी क्या कार्रवाई कर पाएंगे। भोगपुर क्षेत्र में मिली भगत से बड़े स्तर पर चलाए जा रहे अवैध खनन पर कैसे लगाऊं लग पाएगी।
