उत्तराखंड हरिद्वार

खुद को घायल करने वाले कांवडिय़े की पुलिस ने बचाई जान

हरिद्वार।
हरकी पौड़ी से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे एक कांवडिये ने कोतवाली ज्वालापुर थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर अचानक खुद नुकिली चीज से गला काट लिया। घटना से क्षेत्र में अफरा—तफरी मच गयी। कांवडियों ने मामले की जानकारी क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कांवडिये को अपने शिविर लाकर उसके गले में खून रोकने के लिए रूमाल बांध कर 108 एम्बुलेंस की मदद से उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा हैं कि कांवडिये गृह कलह के चलते यह कदम उठाया। पुलिस ने कांवडिये के परिजनों को सूचित कर दिया।
कोतवाली ज्वालापुर थाना क्षेत्र स्थित जूर्स कंट्री के पास रेड लाइट पर हरकी पौड़ी से गंगा जल भरकर अपने गतंव्य की आेर जा रहे कांवडिये ने अचानक खुद किसी नुकिली चीज से अपना गला काट लिया। घटना से क्षेत्र में अफरा—तफरी मच गयी। कांवडियों ने घटना की जानकारी क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों को दी। इस जानकारी पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायल कांवडिये को अपने शिविर में लाया गया।
बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने कांवडिये के गले से बह रहे खून को रोकने के लिए गले में रूमाल बांध कर 108 एम्बुलेंस को सूचित किया गया। पुलिस ने घायल कांवडिये को बामुश्किल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा हैं कि घायल कांवडिये के गले में कई टांके आये है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान घायल कांवडिये ने अपना नाम प्रवीण कुमार निवासी रोहतक हरियाणा बताते हुए जानकारी दी कि उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। जिसके चलते उसने खुद अपनी जान लेने की कौशिश की है। पुलिस ने मामले से कांवडिये के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजन कांवडिये को लेने के लिए हरिद्वार की ओर चल दिये है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *