करोड़ों की संपत्ति पर कुख्यात का कब्जे का प्रयास पुलिस ने कब्जा करने आए लोगों को लिया हिरासत में
हरिद्वार ।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में करोड़ों की संपत्ति पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात ने कब्जे का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कब्जा करने आए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया। तीन वाहनों को भी कब्जे में लिया। भूखंड स्वामी की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है ।
कोतवाली ज्वालापुर अंतर्गत खन्नानगर के सामने कृष्णलाल पंजवानी निवासी बिरला नगर हरिद्वार का भूखंड है । जिसमें दुकाने भी बनी हुई है। शनिवार की सुबह तीन कारों में सवार होकर आधा दर्जन से ज्यादा वहां पहुंचे । दरवाजा बंद कर दुकानदारों से दुकान खाली करने के लिए दबाव बनाने लगे। दुकानदारों को धमकी देने लगे । कब्जा करने आए लोग अपने को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी के आदमी बता रहे थे और किसी को बीच में आने पर जान से हाथ धोने की धमकी दे रहे थे। करोड़ों की संपत्ति पर कब्जे का प्रयास करने की सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर से पुलिस मौके पर पहुंची। कब्जा करने वाले आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया। तीन वाहन भी कब्जे में ले लिए । कोतवाली लाकर पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। भूखंड स्वामी कृष्णलाल पंजवानी ने पुलिस में तहरीर दे दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । कब्जा करने आए लोगों की कुंडली खंगाली जाएगी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।