मेला कंट्रोल रूम में अन्य राज्यों के अधिकारियों की हुई बैठक
हरिद्वार।
सावन कावड मेले को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव आनंद वर्धन व पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने केंद्रीय मेला कंट्रोल रूम में इंटरस्टेट अधिकारियों के साथ मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए मंथन किया। कावड मेले में आने वाली श्रद्धालुआें की भीड की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलग—अलग बिंदुओं पर चर्चा की गई । डाक कावड$ में बढती कावडिया की संख्या के लिए रूट प्लान पर चर्चा की गई।
मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा कि उत्तर भारत में कावड$ मेला आस्था व धार्मिक यात्रा सबसे बड़ा आयोजन होता है। करीब 15 दिन चलने वाले मेले में अलग—अलग राज्यों से करोड़ों की तादाद में शिव भक्त गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचते हैं। कुछ कावडि$या गंगोत्री से भी गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को लौटते हैं। आस्था के इस सैलाब में भीड को नियंत्रित करने के लिए सभी राज्यों के बीच आपसी तालमेल होना जरूरी है। कावड$ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अपने—अपने राज्य पहले से ही एेसी गाइडलाइन के साथ भेजा जाए ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े । कुछ समय पहले से कावड$ मेले के अंतिम दिनों में डाक कावड$ का प्रचलन तेजी से बड़ा है। डाक कावड$ में आने वाले कांवड़ियों के बड$े—बड$े वाहनों को मार्ग से निकालने में यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि कावड$ मेला में शांति व्यवस्था पुलिस के लिए कोई चुनौती से कम नहीं है । पुलिस का हर जवान अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से करता है । कांवड़ियों के साथ आने वाले कुछ शरारती तत्वों को नियंत्रण करना अहम है। कावडि$या शांतिपूर्ण माहौल में यात्रा करें । ऐसा कोई श साथ में लेकर न चले जिससे भयावह माहौल पैदा हो। कावड$ मेला शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित मार्ग को पहले से ही दुरुस्त करवा लिया जाए। जिससे वहां से गुजरने वाले कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड$े। डीजीपी ने जनपद पुलिस को मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए। मेले में आपसी समन्वय बनवाने के लिए एक दूसरे से ताजा जानकारी लेते रहें। कावड$ मेले में हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश व राजस्थान से श्रद्धालुओं की संख्या तीर्थनगरी में पहुंचती है। 1१ जुलाई से सावन मेले की शुरुआत हो जाएगी । 23 जुलाई तक चलने वाले मेले में 5 करोड$ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है । कावड$ मेले में बढ़ती भीड$ को देख समय—समय पर यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन किया जाता है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अन्य राज्यों से आए अधिकारियों का सम्मान किया। बैठक में मौजूद सभी अधिकारी कावड$ मेले को आपसी समन्वय से सकुशल संपन्न करने के लिए आश्वस्त नजर आए।