हरिद्वार।
नाबालिक के अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुकद्मा दर्ज होने के बाद 7 साल से फरार चल रहे आरोपी पर 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित था। वर्ष 2018 में ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति ने आरोपी प्रदीप पुत्र ताराचंद निवासी कंजर बस्ती तेलियान ज्वालापुर के खिलाफ साथी के साथ मिलकर पुत्री का अपहरण कर ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्में में विवेचक द्वारा आरोपी के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था। जिस पर न्यायालय से उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। एसएसपी के ईनामी और फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रदीप को मनसा देवी रोपवे गेट के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्तमान में नगर कोतवाली अंतर्गत काशीपुरा मौहल्ले में रह रहा था और हरकी पैड$ी पर प्रसाद की दुकान चलाता है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट, बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र तोमर, एसआई केदार सिंह चौहान, कांस्टेबल अमित गौड शामिल रहे।