हरिद्वार ।
कनखल पुलिस गश्त करती पुलिस ने #PNB #ATM को लूटने से बचा लिया।
दरअसल देर रात गश्त करती हुई पुलिस देश रक्षक से दादूबाग की तरफ आ रही थी तभी #PNB #ATM के पास से एक युवक भागता दिखाई दिया व #ATM के बाहर एक i-20 कार पीएनबी बैंक जगजीतपुर ब्रान्च के सामने खड़ी मिली।
#ATM का शटर बाहर से बन्द होने के बाद भी अन्दर से आवाज आने पर पुलिस टीम ने पास जाकर सुना तो अन्दर से खटपट की आवाज सुनायी दी।
टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए शटर को बाहर से लॉक कर दिया तथा अन्य फोर्स के मौके पर पहुंचने पर शटर को खोला गया तो अन्दर दो व्यक्ति मौजूद थे।
आधा ATM गैस कटर से काटा गया था तथा ATM मे धुआं फैला हुआ था। कार पर फर्जी नम्बर प्लेट पायी गई
पूछताछ मे बताया कि आरोपी नशे के आदी है और ATM लूटने के इरादे से हरियाणा से हरिद्वार आये थे।
ATM काटने का यू ट्यूब से तरीका सीख इन्होंने दो-तीन दिन पहले से रैकी की और आज योजना को अन्जाम देने आये थे।