हरिद्वार।
जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर भू— माफिया द्वारा ग्राम रोशनाबाद की पंचायती भूमि पर धडल्ले से अवैध कब्जे कर पक्के निर्माण कर दिए। एसडीएम ने कहा कि दो दिन में की जाएगी कार्रवाई।
https://youtu.be/_bbNOE1vk10
ग्राम रोशनाबाद में रोशनाबाद स्टेडियम के सामने ग्राम पंचायत की बहुत बडा भूखंड वर्षों से पडा है। जिसमें गांव का तालाब भी आता है इस भूखंड पर पंचायत और प्रशासन की लापरवाही के चलते भू माफियाओ द्वारा जहां तालाब की भूमि को भी कब्जाया गया वहीं सिडकुल से सटे हुए भूखंड पर अवैध कब्जे कर पक्के निर्माण कर दिए हैं। अपने बपौती समझ भूमाफिया लगातार इस सरकारी भूमि पर कब्जा करते जा रहे हैं। इतना ही नहीं अवैध कब्जे कर पक्के निर्माणों करने के पश्चात उनका व्यवसायीकरण भी कर दिया गया है जिसमें कहीं रेस्टोरेंट्स चलाया जा रहा है तो कहीं रातों-रात दुकानें बना दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण के नाम पर कुछ गेट और दीवारे तोड$कर इतिश्री कर ली गई थी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा वहां पर दोबारा नजर ना रखने के कारण माफियाआें ने पक्के निर्माण कर व्यवसायीकरण भी कर दिया है। इस संबंध में जब एसडीएम हरिद्वार तहसील पूर्ण सिंह राणा से बात की गई उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है दो दिन में इस पर कार्रवाई की जाएगी।