लक्सर।
रायसी स्थित निर्माणाधीन पुलिस चौकी में एक मजदूर की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पक्ष के लोगो ने सड़क पर वाहन लगाकर सड़क जाम कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने बामुश्किल लोगों को समझा कर जाम खुलवाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लक्सर तहसील क्षेत्र के रायसी गांव स्थित निर्माणाधीन पुलिस चौकी भवन में मजदूरी का कार्य कर रहे खड$ंजा गांव निवासी अशद उम्र करीब 25 वर्ष की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद मृतक पक्ष के करीब सैकड़ों लोगों द्वारा घटनास्थल पर एकत्र होकर सड़क पर वाहन खड़े कर जाम लगा दिया। वही उक्त घटना की सूचना प्राप्त होते ही रायसी पुलिस चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस द्वारा मृतक पक्ष के लोगों से घटना की जानकारी जुटा गई। और उन्हे बामुश्किल समझा बूझकर किसी तरह सड$क पर खड़े किए गए वाहनों को हट कर जाम को खुलवाया गया। रायसी पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलकांत रतूड़ी द्वारा बताया गया कि यहां मजदूरी का कार्य कर रहे अशद की करंट लगने से मृत्यु हुई है। वही मौके पर जानकारी के मुताबिक रायसी पुलिस चौकी भवन इन दिनो निर्माणाधीन है। जिसमें एक ठेकेदार के अंतर्गत खड$ंजा गांव का रहने वाला मजदूर भी मजदूरी का कार्य कर रहा था। बताया गया है कि उक्त मजदूर द्वारा लोहे के सरिये से निर्माणधीन भवन के निकट एक बेल के पेड$ से फल तोडने का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान वह हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। इस दौरान मौके पर आसपास मौजूद अन्य लोगों द्वारा लड़कियों के जरिए उसे करंट की चपेट से मुक्त करने के प्रयास भी किए गए। बताया गया है कि इस दौरान विद्युत विभाग से आपूर्ति तत्काल बंद करने के लिए भी संपर्क किया गया था, मगर तब तक मजदूर की मौके पर ही बुरी तरह झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।