हरिद्वार।
जिला महानगर कांग्रेस कमेटी विकास कालोनी में प्राईवेट कम्पनी द्वारा बिना लोगों की अनुमति के बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया।
विरोध प्रदर्शन जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि सरकार लोगों को स्मार्ट मीटर के माध्यम से लूट खसोट करना चाहती है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस वरुण बालियान और समर्थ अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार बिजली विभाग का निजीकरण कर स्मार्ट मीटर के माध्यम से जनता का शोषण कर रही है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा नेता दीपक टण्डन ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को बिजली स्मार्ट मीटर के माध्यम से महंगाई का करंट लगाना चाहती है और शोषण कर रही है जिसे कांग्रेस जन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे॥