-चैन स्नेचिंग के अलावा एक बैंक लुट में था शामिल
हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने कातवाली में शिकयत देकर बताया कि बीती 23 मई को 02 अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों ने शिवालिक नगर में उनके गले से चैन झपट्टा मारकर छीनकर लिया और मौके से भाग गए। वहीं पुलिस को एक अन्य महिला द्वारा भी चैन छीनने के प्रयास का की शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटनाआे के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर कमल मोहन भण्डारी के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आरोपी छमटमारो की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न सीसीटीवी कैमरों का अध्ययन करते हुये, घटना में सम्मिलित अज्ञात मोटर साइकिल सवार चैन स्नेचरो की तलाश की गयी। बीते बुधवार को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चिन्मय चौक पर एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया, जो कट मारकर चिन्मय डिग्री कालेज की आेर सिडकुल जाने वाले कच्चे रास्ते की आेर भागे। पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें पकड$ लिया। संदिग्धो की तलाशी लेने पर उनके पास से मोटर साईकिल, एक देशी तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 01 चाकू बरामद किया। पुलिस दोनो आरोपियो को पकड कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में उन्होने अपने नाम अलीखान पुत्र इशरार अली निवासी ग्राम बढेडी राजपुताना थाना बहादराबाद व गुलनवाज पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद बताया। उन्होने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 23 मई को शिवालिक नगर में शाम के समय पार्क के पास से अपने मकान के अंदर जा रही एक बुजूर्ग महिला के गले से मकान के गेट के पास से चेन लूटी थी। बताया कि वह दोनो पेंट पुताई का काम साथ में करते है। सिडकुल शिवालिक नगर ज्वालापुर साइड में काफी घरो मे पेंट पुताई का काम किया है। इस कारण उन्हें इस क्षेत्र के सारे रास्तो की अच्छी जानकारी है। अली खान ने बताया कि उस दिन में अपने गांव के रहने वाले अफजाल से उसकी मोटरसाइकिल कपड$े खरीदने के बहाने मांग कर लाया था, जिससे उनके द्वारा शिवालिक नगर में एक महिला के गले से चैन छीनी तथा एक स्कूटी पर जा रही महिला के गले से भी चैन छीनने का प्रयास किया था। इसके अलावा उनके द्वारा 20 मई को इसी मोटरसाइकिल से सिडकुल में एक फैक्ट्री के सामने सडक पर स्कूटी सवार पुरुष व महिला को आेवरटेक कर तमंचा दिखाकर महिला के गले से चैन लूटी थी। चैन लूटते समय महिला के गले मे झपट्टा मारने के दौरान चैन का आधा हिस्सा वहीं गिर गया था तथा आधा हाथ में आ गया था।
अलीखान ने बताया कि वह पूर्व में बहादराबाद रूहालकी क्षेत्र में एक बैंक में चोरी करने के प्रयास तथा एक अन्य चोरी मे जेल गया था। अभी जमानत पर चल रहा है, केस लडने के लिये पैसो की आवश्यकता थी, इस कारण उसके द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर चैन लूटने की योजना बनाई।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, उपनिरीक्षक विकास रावत (चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट), हेडकास्टेबल गोपीचन्द, कास्टेबल अर्जुन पटवाल, मंजीत राणा, विवेक गुसांई शामिल रहे।