लक्सर।
लक्सर के शिव मंदिर में अंतरजातीय विवाह करने के चलते परिजनो के भय के कारण प्रेमी युगल ने लक्सर कोतवाली में अपनी शादी का प्रमाण पत्र देकर अपने परिजनों से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस द्वारा उन्हे सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडा खेड़ा कला गांव निवासी विकास पुत्र मैनपाल भगवानपुर थाना क्षेत्र में किसी कंपनी में कार्य करता था। बताया गया है कि इसी दौरान उसकी कलियर थाना क्षेत्र के इमली खेड़ा गांव निवासी एक युवती से जान पहचान हो गई तथा दोनों को आपस में प्यार हो गया। इसके बाद दोनो ने आपस में शादी कर एक साथ रहने की कसमें खाई। लक्सर पुलिस ने बताया कि दोनों का पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते विगत सात मार्च को विकास ने अपनी प्रेमिका को लक्सर लाकर एक शिव मंदिर में शादी रचा ली। तथा बाद में लक्सर में ही अपनी शादी का पंजीकरण भी कर लिया, ङ्क्षकतु अंतरजातीय है विवाह होने के कारण दोनों के परिजन इस शादी से खुश नही थे तथा दोनों के ही परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। अंतरजातीय शादी से परिजनो की नाराजगी के चलते प्रेमी युगल ने मंगलवार को लक्सर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को अपनी शादी का प्रमाण पत्र दिखाया तथा अपने परिजनों से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। लक्सर पुलिस द्वारा कलियर थाना पुलिस को इस बाबत सूचित कर दिया गया है। तथा प्रेमी युगल को उनकी सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया है।