-कई अधिकारी व प्रभारी रहे गायब, तो कई मोबाईल में रहे बिजी
लक्सर।
मंगलवार को तहसील दिवस में मात्र 19 शिकायतें दर्ज की गई। तहसील दिवस अधिकारी ने सभी शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र ही निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए है। तहसील दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
अधिकारियों द्वारा तहसील दिवस कार्यक्रम को गंभीरता से न लेते हुए तहसील दिवस में मौजूद नही रहने के चलते अब तहसील दिवस बीते दिनों से ही एक खानापूॢत का मंच बनकर रह गया है। जिस प्रकार तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है, तो उसके नजारे भी कुछ यही परिस्थितियां बयां करते है। मंगलवार को लक्सर तहसील सभागार में नायब तहसीलदार के नेतृत्व में तहसील दिवस कार्यक्रम का आयोजन तो किया गया। मौके पर कईं विभागीय अधिकारी अथवा प्रभारी गायब मिले। हालांकि नायब तहसीलदार मधुकर जैन के मुताबिक मौके पर अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा। वही दूसरी तरफ तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान जनता की समस्याआें की सुनवाई के लिए पहुंचे विभिन्न विभाग के अधिकारियों में कुछ अधिकारी तो अपना मोबाइल चलाने में ही व्यस्त दिखाई दिए। तहसील दिवस से अब जनता का विश्वास उठ चुका है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि तहसील दिवस में मात्र 19 शिकायते ही दर्ज की गई है। तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार मधुकर जैन द्वारा शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है। लक्सर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी भूप ङ्क्षसह व चौधरी जोध ङ्क्षसह एडवोकेट का कहना है कि एक समय में क्षेत्र से सैकड$ो की संख्या में फरियादी अपनी शिकायत लेकर तहसील दिवस में पहुंचते थे। लेकिन अब तहसील दिवस से जनता का विश्वास उठ चुका है। इसीलिए बहुत ही कम संख्या में फरियादी तहसील दिवस में पहुंचते है। तहसील दिवस में फरियादों की यह संख्या पहले की अपेक्षा बहुत कम है।