उत्तराखंड हरिद्वार

महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण को लेकर सिडकुल में कार्यक्रम आयोजित

हरिद्वार।
एमएसएमई और फिक्की फ्लो के संयुक्त तत्वाधान में सिडकुल स्थित हाइफन होटल में महिलाओं की जागरूकता व सशक्तिकरण के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लघु व मध्यम उद्योग लगाने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रमुखता से दी गयी। कार्यक्रम का आयोजन एकम्स हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना जैन व फार्मा हब की अध्यक्षा श्रीमती मानसी वीरमानी द्वारा किया गया।
एमएसएमई उत्तराखंड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संत बालक दास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व डिप्टी वाइस चेयरमैन महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव बतौर मुख्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन राधिका नागरथ ने किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ फिक्की फ्लो तथा एमएसएमई के मेंबर्स द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। बालिका कुमारी नीति जैन ने गणेश स्तुति पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. हरेंद्र गर्ग व कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र आहूजा और आशीष विरमानी ने शाल आेढ$ाकर अतिथियों का अभिवादन किया। अतिथियों को तिलक लगाकर सम्मान दिया। एकम्स हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी की चेयरपर्सन श्रीमती अर्चना जैन ने सभी गणमान्य अतिथियों का गर्मजोशी से अभिवादन किया। अर्चना जैन ने कहा कि महिलाओं की जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम कामकाजी महिलाओं को न सिर्फ रोजगार व उन्नति के नए मार्ग बताया, बल्कि समाज में महिलाओं के बढ$ते सशक्तिकरण में भी अहम भूमिका अदा करेगा। मुख्य अतिथि संत बालक दास ने कार्यक्रम की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार एमएसएमई के लिए आवंटित बजट का लगभग 8२ प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर इस्तेमाल करती है, इसका सीधा फायदा महिलाएं अपना उद्यम शुरू करने या बढ$ाने के लिए उपयोग कर सकती हैं। उदाहरण के रूप में उन्होंने बताया कि गाय के पंचगव्य से 128 प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में उतारे जा रहे हैं। इस सबकी बिक्री के लिए एमएसएमई संगठन सदैव सहायता प्रदान करता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे एमएसएमई में उत्तराखंड के डिप्टी वाइस चेयरमैन महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव ने भी स्वरोजगार के लिए महिलाआें को प्रेरित किया। कार्यक्रम में हरिद्वार के उद्योग जगत से जुड़ी महिलाएं, शिक्षाविद, डॉक्टर एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन श्रीमती मानसी विरमानी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने महिला जागरूकता को बढ़ावा देने की पुरजोर वकालत की और कहा की ये कार्यक्रम उद्यमी महिलाओं के लिए विशेष स्थान रखता है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि और संयोजक योगाचार्य  डॉक्टर उर्मिला पांडे अध्यक्ष एमएसएमई ने  सभी बहनों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के द्वारा शुरू किया गया सूक्ष्म स्तर  का व्यवसाय भी विराट में परिवर्तित होता है। डा. पांडे ने कहा आज विश्व पटल पर स्थापित प्राच्य विद्या योग आधुनिक शिक्षा का अंग बना हुआ है ,तो विभिन्न शारीरिक मानसिक समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न वेलनेस सेंटर व्यवसाय के रूप में स्थापित हो रहे हैं। उन्हें भी एमएसएमई से जोड़ना चाहिए। उपलब्ध सुविधा और  रोजगार योजनाओं का उपयोग हम अपनी क्षमता को जानते हुए कर  सकते हैं। फिक्की फ्लो उत्तराखंड की  अध्यक्षा श्रीमती चारु चौहान ने महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने आसपास अन्य महिलाओं को भी छोटे उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती मोना वर्मा, प्रख्यात लेखिका व् मोटिवेशनल स्पीकर, श्रीमती मनु शिवपुरी जी, बेटी बचाआे, बेटी पढ$ाआे की एम्बेसडर – उत्तराखंड, ड। अनु लूथरा, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती नेहा मलिक- मुस्कान फाउंडेशन, हरिद्वार इलीट वूमेंस ग्रुप तथा जाग्रति वीमेन कांफ्रेंस की श्रीमती मंजुला भगत, श्रीमती ज्योत्सना मेहरोत्रा, श्रीमती करुणा शर्मा, श्रीमती डली, व् श्रीमती टीना घई, श्रीमती मोनिका, श्रीमती उमा पांडेय व् श्रीमती नीरू जैन आदि उपस्थित रहीं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *